नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन, एक करोड़ 14 लाख की लागत से हुआ है निर्माण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पंचायत भवन का उद्घाटन किया है। नूरसराय प्रखंड के चंडासी पंचायत में एक करोड़ 14 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील और पूर्व एमएलसी राजू यादव भी मंच पर मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस पंचायत सरकार के बन जाने से अब यहां के सैकड़ों ग्रामीणों को नूरसराय प्रखंड का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। हर छोटी-मोटी समस्याओं का निदान इस पंचायत सरकार में किया जाएगा।

वहीं उन्होंने आगामी मानसून सत्र के हंगामेदार होने की बात को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब मानसून सत्र शुरू होगा और विपक्ष के द्वारा जो भी सवाल पूछे जाएंगे, उन सवालों को लेकर हमारी सरकार की पूरी टीम मुस्तैदी से तैयार है। सदन के अंदर जो भी सवाल विपक्ष के द्वारा पूछे जाएंगे उन सवालों का जवाब हमारे द्वारा दिया जाएगा। महंगाई को लेकर मंत्री सरवण कुमार ने कहा कि महंगाई का सवाल राष्ट्रीय स्तर का सवाल बन गया है। महागाई को लेकर जो राज्य में दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री ने भी कहा है डीजल और पेट्रोल के दामों में जो बढ़ोतरी हुई है उसके बारे में हम लोग मिल बैठकर विचार करके हल निकालने का काम करेंगे।

Share This Article