नालंदा में मगध टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में आज उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने जुआफर बाजार में मगध टेक्सटाइल यूनिट का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर टेक्सटाइल यूनिट का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी लाया जाएगा। राज्य सरकार टेक्सटाइल पॉलिसी में कई सुविधा देने वाली है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि यहां का बना कपड़ा बिहार ही नहीं बंगाल, उड़ीसा , झारखंड सहित दूसरे राज्यों में भी जाएगा। मंत्री ने यूक्रेन और रूस को बुद्ध और महावीर की धरती नालंदा से शांति बहाल करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली , सड़क, पेयजल जैसे आधारभूत संरचना को खड़ा कर दिया है।

अब बिहार में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत बिहारी दूसरे राज्यों के फैक्ट्री में जाकर काम करते हैं। यहां फैक्ट्री स्थापित करने से स्किल वर्कर की कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article