NEWSPR डेस्क। नालंदा के मुस्तफापुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा और उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं जदयू नेता भवानी सिंह ने भी पैतृक आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस के मौके पर केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया और लंबी आयु की कामना करते हुए विकास करने का संकल्प लिया।
वहीं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में खनिज संपदा के नाम पर अभी मात्र बालू है। उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में खनिज संपदा की जानकारी मिली है। इन स्थलों का सर्वेक्षण कराकर सरकार उद्योग को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के बजट मे रोजगार, स्वरोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा । यूक्रेन रूस के विवाद पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों की सुरक्षा एवं उनके घर सुरक्षित वापसी के लिए कई कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे देशवासियों को सकुशल वापसी के लिए चार केंद्रीय मंत्री को रवाना किया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा