NEWSPR डेस्क। नालंदा में पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे रहुई प्रखंड में तटबंध टूट गया है। जानकारी मिल रही है कि मई पंचायत के पहियारा खंधा के समीप 40 फीट तक तटबंध टूट गया है। तटबंध टूटने से इलाके में बाढ़ का पानी घूस गया, इससे सैकड़ों बीघे में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि अगर जल्द खेतों से पानी की निकासी नहीं हुई तो धान की लगी हुई फसल बर्बाद हो जायेगी। एक किसान ने बताया कि पांच सौ रुपये खरीद कर धान का बिचड़ा लगाया था. पिछले बार भी यही तटबंध टूट गया था. उस वक्त धान का बिचड़ा बर्बाद हुआ था. इस बार बांध टूटने से धान की लगी फसलें बर्बाद होनी तय है। हर साल ज्यादा पानी रहने से इस क्षेत्र में लगी फसल बर्बाद होती है। इसका समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किए जाते हैं।
तटबंध के टूटने से मई फरीदा, मथुरापुर, सैदी, सैदल्ली, मथुरापुर, मल्लिचक हवनपुरा, दुलचन्दपुर, गांव के खन्धे में पानी ही पानी नजर आ रहा है। तटबंध टूटने की जानकारी मिलते ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी के साथ एसडीओ कुमार अनुराग, सीओ रंजीत कुमार ने इलाके का जायजा लेते हुए टूटे तटबंध को जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया। डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि दक्षिणी इलाके से पानी आने के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। इसके कारण तटबंध टूट गया हैं। युद्धस्तर पर मरम्मति का कार्य किया जा रहा है। बीडीओ और सीओ द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।