NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले में चोरों ने रेल पटरी चोरी करने की कोशिश की है। घटना वेना थाना इलाके के नेशनल हाईवे 20 पैठना गांव की है। यहां सरकारी रेलवे पटरी चोरी करने की कोशिश की गई है। आपको बताते चलें कि नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का काम किया जाना है। वहां रोड के किनारे रखे हुए सरकारी पोल का निरीक्षण कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान हाइड्रा मशीन की सहायता से रेलवे पटरी को ट्रक पर लोड किया जा रहा था। निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने जब उनसे पूछा तो मामले का खुलासा हुआ।
कर्मियों ने संदेह के आधार पर तुरंत इसकी सूचना वेन थाना को दिया। मामले की जानकारी सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी को दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक और हाईड्रा को जब्त कर वेना थाना के हवाले कर दिया। ट्रक का ड्राइवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम मालिक के आदेश पर यहां पर रखे हुए पोल को ट्रक पर लोड करने आए थे। फिलहाल पुलिस थाने में ले जाकर जांच पड़ताल में जुट गई है।