नालंदा में रेल हादसा, ट्रेन की 9 बोगियां हुई डीरेल, मौके पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो झुलसे…1 की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर इस वक्त नालंदा से आ रही। जहां एक मालगाड़ी डीरेल हो गई है। बताय जा रह कि करीब 9 बोगियां इसकी पटरी से उतर गई। जिसके चलते ट्रेन रूट बाधित हो गई है। वहीं, ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मालगाड़ी इस्लामपुर से फतुआ जा रही थी। तभी एकंगरसराय स्टेशन पर हादसा हो गया। रेलवे प्रशासन को जानकारी मिल गई है। जिसके बाद इसे सही करने का कार्य किया जा रहा। वहीं बताया जा रहा कि एकंगरसराय रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पलटने के बाद स्थानीय लोगी के द्वारा पलटी हुई मालगाड़ी के डिब्बे पर सेल्फी लेने के चक्कर मे दो लोग झूलसे हैं।जिसमें से एक की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज चल रहा।

बता दें कि मालगाड़ी पलटने के बाद फतुहा इस्लामपुर रेलखंड पर रेलसेवा बाधित हो गया है। इस मालगाड़ी में कोयला से लदी 9 बोगियां बेपटरी हो गई।

जिस वक्त मालगाड़ी बेपटरी हुई उस वक्त इतना जोरदार आवाज हुआ कि आसपास के लोग सकते में पड़ गए। यह घटना फतुहा इस्लामपुर रेलखंड के एकंगरसराय रेलवे स्टेशन की है। जहां इस्लामपुर से पटना जाने के क्रम में एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार से जा रही मालगाड़ी की 9 बोगी बेपटरी हो गई। गनीमत ही आ रही इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब एकंगर सराय रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ भाड़ हमेशा रहता है अधिकारियों को दी गई है।वही इस घटना के बाद फतुहा इस्लामपुर रेलखंड पर रेल परिचालन ठप पड़ गया है। फिलहाल अभी तक पटना से किसी भी अधिकारी के आने की सूचना नही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article