नालंदा में लोजपा का एक दिवसीय धरना, अग्निपथ स्कीम का जताया विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अस्पताल चौराहा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पंचायत स्तर प्रखंड स्तर और जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस धरना की अगुआई करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू अग्निपथ स्कीम युवाओं को ठगने का काम किया है। इसी के विरोध में आज हम लोग अस्पताल चौराहा पर एक दिवसीय धरना दे रहे हैं। अग्निपथ युवाओं के लिए काला कानून के समान है।

केंद्र सरकार इस अग्निपथ कानून को अविलंब वापस ले। अगर केंद्र की सरकार अग्निपथ जैसे काले कानून को वापस नहीं लेती है तो लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड से लेकर पंचायत तक आंदोलन किया जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article