नालंदा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, तेज बारिश के बाद बिजली गिरने से विभिन्न इलाकों में हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नालंदा से है। जहां शुक्रवार को आसमानी आफत का कहर देखा गया। जिले में शुक्रवार के दिन झमाझम बारिश के बाद जोरदार वज्रपात हुआ। इस वज्रपात में नालंदा जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मजीदपुर गांव की है।

जहां खंधा में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 18 वर्षीय देवास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि देवास कुमार रोजाना की तरह खंधा में मवेशी चरा रहा था। इस दौरान जोरदार बारिश हुई और बारिश से बचने के लिए देवास कुमार छिपने की कोशिश की इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के भट्टबीघा गांव की है जहां छत के ऊपर मकई उठाने के दौरान जोरदार वज्रपात हुआ। जिससे झंटूकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव की है जहां बारिश से बचने के लिए कुट्टू महतो झोपड़े का शरण लिया। इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article