NEWSPR डेस्क। 12 जुलाई को नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में गहमागहमी के बीच शिक्षक नियोजन की काउंसलिग का काम संपन्न हो गया। शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में कहीं सीट से ज्यादा तो कहीं कम अभ्यर्थी पहुंचे। बिहारशरीफ प्रखंड में भी पंचम चरण के शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग बीआरसीसी भवन में की गई। वहीं जिले में चल रहे शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगी है। अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
जिले के 112 पंचायतों में सोमवार को पंचायत शिक्षक के लिए काउंसलिंग की गई। बिहारशरीफ प्रखंड में भी नियोजन इकाई पर पक्षपात करने का आरोप मेघि नगमा पंचायत एक अभ्यर्थी गार्गी कुमारी ने लगाया है। अभ्यर्थी गार्गी कुमारी ने बताया कि काउंसलिंग सेंटर पर 12:30 तक किसी भी अभ्यर्थी के ना पहुंचने पर काउंसलिंग को बंद कर दिया गया था। इसी दौरान जब अभ्यर्थी गार्गी कुमारी काउंसलिंग सेंटर पर पहुंची तो उन्हें काउंसलिंग सेंटर बंद करने की बात कही गई और इस अभ्यर्थी का आवेदन नहीं लिया गया लेकिन इसी दौरान जब दूसरे अभ्यर्थी काउंसलिंग सेंटर पर पहुंची तो उसका आवेदन ले लिया गया। जब अभ्यर्थी गार्गी कुमारी के द्वारा इस बात को लेकर हंगामा किया गया तब आनन-फानन में किस अभ्यर्थी का भी आवेदन लिया गया, जबकि सिलेक्शन भी गार्गी कुमारी की जगह दूसरे अभ्यर्थी का किया गया।जबकि उसका मेघा अंक भी गार्गी से कम है।
वहीं इस शिकायत को लेकर मेघि नगमा पंचायत मुखिया उर्मिला देवी के द्वारा भी शिक्षक काउंसलिंग में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ के ऊपर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उप विकास आयुक्त से इसकी शिकायत की है। उप विकास आयुक्त ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। हालांकि उन्होंने कैमरे पर बोलने से कोई परहेज किया।