NEWSPR डेस्क। रविवार के दिन बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज स्थित सुशीला पैलेस में आम आदमी पार्टी नालंदा इकाई में कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया, जहां आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी सह बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजीव झा ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘वर्तमान समय में पंचायत चुनाव होने जा रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार भी चुनाव में हिस्सा लेंगे और बूथ स्तर तक पार्टी मजबूत भी होगी।’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में अपने समर्थक उम्मीदवारों को उतारने का काम करेंगे। जो लोग आम आदमी पार्टी के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं ऐसे लोगों को हम पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाकर उतारने का काम करेंगे ताकि सिस्टम के अंदर अपनी आवाज को बुलंद किया जा सके।
उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध की हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुंगेर में 7 साल की बच्ची के साथ जघन्य अपराधिक घटना घटी है। मुंगेर के सांसद जो वर्तमान में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। वह अपनी स्वागत कराने के लिए हर जगह जा रहे हैं लेकिन अपने ही क्षेत्र के बच्ची के साथ इतनी जघन्य हुआ है। अपराधी की गिरफ्तारी हुई कि नहीं, बच्ची को न्याय मिला कि नहीं, उसके बारे में तो अब करना भी मुनासिब नहीं समझा। ऐसी सूरत में गैर और असंवेदनशील नेता बिहार को नहीं चाहिए।