NEWSPR डेस्क। मंगलवार को शहर के हेगनपुरा स्थित केएसटी कॉलेज में हरित ग्राम, स्वच्छ गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि गांव को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए हम सभी को सरकार की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने गांव अपने देश को स्वच्छ और हरित बनाएं।
इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारे विभाग में 24800 करोड़ की योजनाएं से तालाब, पोखर, आहर और पाईन की खुदाई करवाई जाएगी और उसमें पानी कैसे संरक्षित किया जा सकता है उसका उपाय निकाला जा रहा है। इसी प्रकार से सोख्ता और रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस वितीय वर्ष में 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य था, लगभग लक्ष्य पूरा हो चुका है।
वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के बाद बिहार में दूध एवं अन्य सामानों की बिक्री बढ़ गई है और महिला हिंसा पर भी लगाम लगा है। सड़क हादसे में भी काफी कमी आई है हर तरफ से शराबबंदी का अच्छा रिजल्ट दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग अभी भी आदत से मजबूर लोग अभी भी शराब पीते हैं और शराब की बिक्री कर रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा