नालांदा में रात भर चलता रहा नाच कार्यक्रम, बार बालाओं के साथ पैक्स अध्यक्ष ने लगाये ठुमके, कार्यक्रम में जमकर चली कुर्सियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।

ऑरकेस्ट्रा कार्यकर्म में बार बालाओं के ठुमके : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से संपूर्ण देश जंग लड़ रहा है बावजूद नालंदा में नाइट कर्फ्यू एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में तरह-तरह की तस्वीर सामने आ रही है। नालंदा में भी कुछ इसी तरह का मामला एक बार फिर से सामने आया है जहां शादी समारोह में आए बारात के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बार बालाओं को बुलाकर ठुमके लगाए गए। इतना ही नहीं इन बार बालाओं के साथ पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ने भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाकर शराब के नशे में बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे।


शराब के नशे में पैक्स अध्यक्ष का ठुमका : दरअसल पूरा मामला नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अतरामचक गांव की बताई जा रही है। बताया जाता है कि 22 जून को अतराम चक गांव में कारू प्रसाद के घर में शादी समारोह के मौके पर धुरगांव-महब्बतपुर से बारात आई थी और बारातियों तथा साथियों को आनंद उठाने के लिए बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। और इसी मौके पर बार बालाओं के साथ धुरगांव पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष वकील प्रसाद ने शराब के नशे में जमकर बार बालाओं के साथ जमकर डांस ही नहीं किया बल्कि मनपसंद गाना बजाने को लेकर शराब के नशे में पूर्व मुखिया ने बवाल भी मचाया।


गानों की फर्माइश पूरा नहीं होने पर जमकर चली कुर्सियां : बताया जाता है कि बार बालाओं के साथ पूर्व मुखिया सस्पेक्ट अध्यक्ष वकील प्रसाद ने रात भर डांस किया जबकि सुबह 3:00 बजे के आसपास पैक्स अध्यक्ष एवं नव युवकों के बीच मनपसंद गाने की फरमाइश में जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जनों कुर्सियां टूटी और दर्जनों लोग चोटिल भी हुए । वही मामला बढ़ता देख कर किसी ने थाने को फोन किया, तत्पश्चात पुलिस ने आकर प्रोग्राम को बंद कराया लेकिन इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।

रात भर चलता रहा नाच, पुलिस को भनक तक नहीं लगी : इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार शादी समारोह की सूचना स्थानीय थाना को दी जाती है बावजूद रात भर बार बालाओं का नाच होता रहा लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

Share This Article