मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अब भी शवो की खोजबीन की जा रही है, वही पीड़ित परिजनों मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी. बोले जिनका शव अबतक नही मिला है उन्हे भी मुआवजा मिलना चाहिए. इसको लेकर मैं आगे भी बात करूंगा.
आपको बता दें की बीतें गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में लोगो से भरा एक नाव पलट गया था जिसमे कई लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि कई लोगो को बचाया गया, वही इस घटना में लगभग एक दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे लापता हो गए थे, जिसमे अबतक आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को शव तो बरामद हुआ लेकिन अब भी कई लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कहा की बिहार सरकार को आश्वासन देना होगा की हम यहां पुल बनायेंगे.