निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मूँगेर में नगर निकाय का मतदान शुरू, लोगो की दिख रही भीड़।

Patna Desk

बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मूँगेर में नगर निकाय का मतदान हुआ शुरू, सुबह से लोग पहुंचे मतदान केन्द्र पर यहाँ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होना है मतदान।

मूँगेर नगर निगम क्षेत्र में मतदान सुरु हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।मुंगेर नगर निगम के कुल 45 वार्डों के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है। कुल 232 प्रतीयासियो के भाग का फैसला 165729 मतदाता करेगे।

दोनो प्रखंडों के मतदाताओं के मतदान के लिए 92 भवनों में 188 बूथ बनाए गए हैं। मूँगेर जिला प्रसासन के द्वारा मतदान कराने के लिए कर्मियो को लगाया गया है और पुलिस प्रसासन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं कड़ी सुरक्षा मतदान करवाने के लिए 750 जवान 215 पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। और 4 लेयर सुरक्षा इन्तेजाम किया गया है और कंट्रोल रूम एवं छः QRT टीम के साथ साथ मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग टीम भी मुस्तेद रहेगी ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके।

Share This Article