NEWSPR डेस्क। भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र हनुमान घाट के समीप पिपली धाम मोहल्ले में शनिवार की सुबह नगर निगम क्या स्थापना शाखा प्रभारी गौतम मलिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत के करीब 5 घंटे बाद बरारी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के कारणों की जानकारी ली पहले तो आत्महत्या की बात बताई गई।
जब पुलिस शव का पंचनामा तैयार करना शुरू किया। तो पुलिस को गौतम के गले के आधे हिस्से पर रस्सी का निशान मिला और सिर फटा पाया। वहीं बरारी थानाध्यक्ष को प्रथम दृष्टया संदिग्ध स्थिति में हुई मौत का संदेह होने पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर आकर जांच की। बताते चलें कि पत्नी आत्महत्या करने की बात कह रही है और गौतम के परिवार के लोग हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं निगम की स्थापना शाखा में प्रभारी के पद पर कार्यरत गौतम मलिक की मौत की खबर सुनकर निगम के कर्मी सन हो गए।
किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि गौतम नहीं रहा। पिता की जगह गौतम मलिक की अनुकंपा पर निगम में नौकरी लगी थी। मौत की सूचना पर निगम निगम कर्मी शोक में है। स्थानीय लोगों की माने तो कुछ माह पूर्व ही गौतम की पत्नी ने अपनी छोटी बहन सपना की शादी अपने पति गौतम से कराई थी, शादी के तीन-चार दिनों बाद से ही घर में कलर शुरू हो गया, शादी कराने का मुख्य कारण था उनकी तीन बेटी के बाद उन्हें बेटा चाहिए था।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर