निगरानी टीम ने शेखपुरा के बरबीघा से विशेष सर्वेक्षण अधिकारी व अमीन और पूर्णिया से एएसआई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- शेखपुरा के बरबीघा स्थित तेयूश पंचायत के विशेष सर्वेक्षण कानूनगो संजीत कुमार और विशेष सर्वेक्षण अमीन छोटे लाल सोनी को एक डॉक्टर से जमीन का सर्वे करने को लेकर 70 हजार रुपए की मांग की थी।

 

जिसकी शिकायत डॉक्टर के द्वारा निगरानी विभाग को की गई। जिसकी जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने दोनों कर्मियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

वही पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना के एएसआई लालजी राम को केश कमजोर करने के एवज में 10 हजार घूस मांगना परिवादी से महंगा पड़ा। यहां भी परिवादी ने निगरानी को शिकायत की जिसकी जांच के बाद

 

एएसआई को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया। वही घूस लेने के मामले में दोनों जिले से पकड़े गए तीनों आरोपियों को निगरानी की टीम ने आज निगरानी कोर्ट में पेश किया।

Share This Article