निगरानी टीम ने सिविल सर्जन के प्रधान लिपिक को किया गिरफ्तार, 49,500 रूपये घूस लेते किया गिरफ्तार…

NewsPR Live

पटना डेस्क/ निगरानी टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी कर रिश्वतखोरी में लिप्त प्रधान लिपिक कुमार शम्भूशरण सिंह को 49,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं.

निगरानी टीम के रेड बाद अधिकांश दागी किस्म के कर्मचारी कार्यालय छोड़ भाग गये. निगरानी टीम के पूछताछ में कई खुलासा हुये हैं.

आपको बता दें कि लोक विकास केन्द्र के सचिव समीर सान्याल ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराया की आउटसोर्सिंग आवंटन करने के लिए बेतिया सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान सचिव कुमार शम्भूशरण सिंह 3% के दर से 1 लाख रूपये रिश्वत में मांग किया हैं.

जब निगरानी टीम से शिकायत की तो मामला सही पाया गया. अपर पुलिस महानिदेशक (निगरानी ) के आदेश पर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में धावा दल ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में रेड किया.

आरोपी प्रधान लिपिक कुमार शम्भू शरण सिंह को 49,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुरे कार्यालय में खलबली मच गयी.

निगरानी के एसपी ने बताया की आरोपी से पूछताछ किया जा रहा हैं. इसमें कई सुराग मिला हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

Share This Article