निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी दो लाख घूस लेते रंगेहाथों धराया, कार्रवाई से हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हाजीपुर में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक टीम ने भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी को लाखों रुपए का रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा। निगरानी के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी को निगरानी विभाग ने दो लाख घूस लेते पकड़ा।

हाजीपुर समाहरणालय में यह कार्रवाई चल रही। बता दें कि निगरानी को शिकायत मिली थी कि एक मामले को निपटाने के लिए भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी द्वारा दो लाख रुपए की मांग की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आधार पर निगरानी ने पूरे मामले की जांच की तो शिकायत को सही पाया गया। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पदाधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया।

वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। पूछताछ के बाद रिश्वतखोर लेखा पदाधिकारी को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।

Share This Article