निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बिगड़ी महिला की स्थिति, इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन ने किया जमकर हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद अंम्बा के नबीनगर रोड स्थित वर्मा क्लीनिक में प्रसव के लिए आई एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका 22 वर्षीय अनुपा देवी कुटुंबा थानाक्षेत्र के सांड़ी गांव निवासी संजय पासवान की पुत्री थी। पिछले वर्ष ही उसकी शादी धनबाद निवासी उपेंद्र पासवान के साथ हुई थी। प्रसव को लेकर व कुछ माह पूर्व अपने मायके आई थी।

प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिजनों से लेकर उक्त क्लीनिक पहुंचे। जहां ऑपरेशन के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसकी स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक ने उसे गया रेफर कर दिया।लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। इसके बाद परिजनों ने वर्मा क्लिनिक जमकर तोड़फोड़ करते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

वर्मा क्लिनिक में मौत की घटना कोई पहली नहीं है। इससे पूर्व भी इस क्लीनिक में मौत हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसको लेकर वर्मा क्लीनिक के चिकित्सकों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। घटना की सूचना पाकर अंबा थाना के पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article