निजी जमीन से हो रहे बालू उठाव का विरोध करने पर गोलीबारी और पथराव, वीडियो हो रहा है वायरल

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदा। पिछले कुछ दिन पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के अलौदियासराय में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में बालू माफियाओं ने घर पर चढ़कर गोलीबारी व जमकर पथराव किया। इस गोलीबारी और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मकान के ऊपर कई दबंगों के द्वारा जमकर पथराव और गोलीबारी की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र इलाका बालू माफियाओं का गढ़ रहा है और इस विवाद के पीछे भी बालू उठाव का ही बात सामने आ रही है। अलौदिया सराय में किसी के निजी जमीन पर दबंगों के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा था। जिसके बाद जमीन मालिक ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने दबंगई की हद पार करते हुए उसके घर पर चढ़कर जमकर पथराव व गोली मारी थी हालाकि इस बालू उठाव की सूचना पूर्व में खनन विभाग को भी दी गई थी लेकिन खनन विभाग ने भी इस पर कोई ठोस पहल नहीं की। जिसके बाद दबंगों का मनोबल बढ़ता ही गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्व में इस इलाके में छापेमारी भी की गई थी जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया था। वही इस संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि घटना बालू उठाव को लेकर नहीं बल्कि आपसी वर्चस्व को लेकर घटी है बहरहाल मामला चाहे जो भी हो जांच के बाद ही पता चल पाएगा इस घटना के पीछे सही तथ्य क्या रही होगी।

                           
Share This Article