निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी पर रे’प का आरोप, लड़की जान बचाकर भागी, परिजन को बताया तो कर दी आरोपी की जमकर कुटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के NH57 स्थित मिठनपुरा चौक के पास एक निजी नर्सिंग होम के कर्मचारी पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा कि दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पिट-पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं पीड़िता के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता लङकी का कहना है कि वह रात को चापाकल पर पानी भर ने गई थी। इसी दौरान उक्त युवक ने उसे जबरन बंधक बनाकर बगल के एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद लड़की वहां से जैसे तैसे भाग निकली।

घटना के बाद युवती किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। जो फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article