NEWSPR डेस्क| जातीय जनगणना को लेकर बिहार की राजनीत कम होने का नाम नहीं ले रही| बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री से समय मांगे जाने का जवाब आखिर कार आ गया है| नीतीश कुमार द्वरा ट्वीट कर जानकारी दी गई है की उनको प्रधानमंत्री से मिलने का समय निर्दारित कर दिया गया है| नीतीश कुमार 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे| नीतीश कुमार अपने ट्वीट में लिखते है,” जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया”।
बिहार में बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दल जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं| इस बारे में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले महीने 30 जुलाई को विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी| पीएम से इस पर चर्चा करने के लिए सीएम को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया था| आपको हम बता दे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था की प्रधानमंत्री द्वारा नितीश कुमार को समय नहीं दिया जा रहा है और यह हमारे मुख्यमंत्री के लिए निराश करने वाली बात है|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही संकते दे चुके है की अगर केंद्र सरकार जाती जनगणना पर नहीं मानती है, तो बिहार में राज्य स्तर पर जाती जनगणना कराई जा सकती है| नेता प्रतिपक्ष ने इस बारे में मुख्यमंत्री को बोला था कि जब कर्नाटक और ओडिस्सा ऐसा कर सकता है तो बिहार क्यों नहीं?