निबंध एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता को लेकर जिलाधिकारी ने किया बैठक।

Patna Desk

 

जिला पदाधिकारी के द्वारा पर्यटन विभाग बिहार पटना द्वारा स्कूल/विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई और निम्न दिशा निर्देश दिया गया। बैठक मे वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला सामान्य शाखा कैमूर एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा निबंध एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विद्यार्थियों के जिला स्तर पर चयन हेतु चयन समिति का विभागीय निदेशक आलोक में गठन किया गया।निबंध प्रतियोगिता का विषय “बिहार पर्यटन एवं संभावनाएं” है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पर्यटक स्थलों की फोटोग्राफी है।

प्रतियोगिता का आयोजन सभी सरकारी विद्यालयों/ महाविद्यालयों में तीन स्तरों “विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय से 2 छात्र/छात्रा चयन कर प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे तथा प्रत्येक प्रखंड स्तर से 5 छात्र/छात्रा जिला स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।

Share This Article