NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। जहां सातवें चरण के शिक्षक नियुक्ति का प्रतिक्षा कर रहे भावी प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर कैंपेन चलाकर सरकार तथा शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पुरा करने के लिए कैमूर से सैकड़ों अभ्यर्थियों सहित पुरे बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर कैंपेन चलाया। बिहार शिक्षा विभाग एवं सरकार के सामने अपनी मांगों को रखने का काम किया।
ट्विटर कैंपेन में कैमूर के दर्जनों शिक्षक अभ्यर्थियों ने शामिल होकर टि्वटर कैंपेन के जरिए अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। गौरतलब हो कि सातवें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी काफी दिनों से विभाग का चक्कर भी लगा रहे हैं।
भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक श्रीकृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, रंजीत सिंह, विशाल मौर्या,बबलू कुमार, देवव्रत तिवारी,दीपक कुमार,सुषमा कुमारी, तुलिका कुमारी,पूजा कुमारी, जयप्रकाश कुमार,आशीष कुमार,पंकज कुमार, भगत सिंह,टुनटुन उपाध्याय,मंजूर आलम,अफरोज आदि सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने ट्विटर कैम्पेनिंग में शामिल हुए।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट