नियोजन मेला में 66 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जिला नियोजनालय कैमूर भभुआ द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

 

इस नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की 22 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए बहाली थी। 2663 आवेदकों की उपस्थिति रही। उपस्थित आवेदकों में 1831 आवेदकों द्वारा अपना बायोडाटा दिया गया। साक्षात्कार के पश्चात 1174 आवेदकों का अगले चरण के लिए चयन किया गया। साथ ही साथ 66 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर नियुक्ति पत्र का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी के हाथों किया गया। इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया कि दस कार्य दिवस के अंदर चयन की बची हुई प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी ।

 

बता दें कि मेले का शुभारंभ श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण एवं जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सोनू जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के महात्मा गांधी नेशनल फेलो पृथ्वी राज, जिला कौशल प्रबंधक रजी अहमद एवं जिला कौशल विशेषक कृष्ण कुमार पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर जीविका आरएसइटीआइ, डीआरसीसी, जिला उद्योग विभाग के भी प्रतिनिधि स्टॉल लगा कर अभ्यर्थियों को संबंधित योजनाएं की जानकारी प्रदान की।

Share This Article