निर्दोष को बचाने के लिए सड़क पर उतरे स्थानीय लोग, डिप्टी CM तेजस्वी का पुतला जलाया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार शरीफ अस्पताल चौराहा पर जनतांत्रिक विकास पार्टी एवं द ग्रेट भीम आर्मी के बैनर तले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका गया।

इस पुतला दहन की अध्यक्षता कर रहे द ग्रेट भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार पासवान ने कहा कि द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक जनतांत्रिक विकास पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव छात्र नेता अमर आजाद पासवान को महागठबंधन के कार्यकर्ता से उलझना महंगा पड़ गया।

नीतीश कुमार की सरकार में सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है। संविधान का खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है। महागठबंधन की सरकार में दलित, छात्र,गरीब पूरी तरह से असुरक्षित है। निर्दोष दलित छात्र नेता को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। सरकार ने अगर निर्दोष अमर आजाद पासवान को रिहा नहीं किया तो आंदोलन के गति को और भी तेज किया जाएगा।

पुतला दहन के माध्यम से अमर आजाद पासवान को अभलंब रिहा करने का मांग किया गया। राज्य की सरकार हमेशा से दलित समाज के साथ भेदभाव करने का काम किया है,जो भारत के संविधान के विरोधी कार्य है। अगर अमर आजाद पासवान को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Share This Article