News PR Live
आवाज जनता की

निर्वाचन आयोग पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, बेतिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल की छवि धूमिल करने को लेकर की शिकायत…

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK- बिहार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर बेतिया (पश्चिम चंपारण) से भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल के विरूद्ध सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट वायरल कर, प्रत्याशी एवं पार्टी की छवि को धुमिल करने के संबंध में शिकायत की।

 

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एक पत्र भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है , जिसमे कहा गया है कि

06.05.2024 से आर०के० पाण्डेय, गुंजन सन्नी कुमार दुवे, अमित मिश्रा और फर्जी नाम में कॉग्रेस हूँ नाम से फेसबुक, वाटसअप एवं सोशल मीडिया के अन्य चैनल पर 02-पश्चिम चम्पारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ० संजय जायसवाल के विरूद्ध एडिट कर झूठा एवं भ्रामक पोस्ट किया गया है जो अभी तक लगातार वायरल हो रहा है।

 

उपरोक्त दुष्प्रचार से भारतीय जनता पार्टी एवं प्रत्याशी डॉ० संजय जायसवाल की छवि धुमिल हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक किसी तरह का भ्रामक एवं एडिट किया हुआ पोस्ट चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है जिसको शिकायत मिलने के 03 (तीन) घंटे के अंदर सोशल मीडिया से हटाया जाना चाहिए।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

पत्र में कहा गया है कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा बिहार के चुनाव को सुनियोजित तरीके से भ्रमित करने की योजना बनायी जा रही है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

 

पत्र में बताया गया है कि पूर्व में भी वर्ष 2020 में इसी पोस्ट को बार-बार किया गया था जिसके लिए एक प्राथमिकी बेतिया नगर थाना कांड सं० 683/2020 दिनांक 23.10.2020 को दर्ज की गई थी।

 

इसके अलावा दिनांक 23.10.2020 को ही एक प्राथमिकी पटना के कोतवाली थाना काण्ड सं0 428/2020 भी साईबर सेल से जाँच कराने के लिए भाजपा द्वारा दर्ज कराया गया था। उसके बाद वह पोस्ट बंद हो गई थी।

 

अब चुनाव के वक्त पुनः उसी पोस्ट को जानबूझ कर सोची समझी साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है, जिससे चुनाव में भाजपा एवं उसके प्रत्याशी को इसका प्रत्यक्ष नुकसान पहुँचाया जाए तथा कॉंग्रेस प्रत्याशी को उसका लाभ दिलाया जाए।

 

पत्र में यह भी कहा गया है कि यह पोस्ट पूर्णतया जाति के आधार पर वायरल की जा रही है जो कि न केवल जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। यह पोस्ट जाति के नाम पर उन्माद फैलाना एवं सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से बार-बार वायरल की जा रही है जो कि भारतीय दण्ड विधान के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत अपराध है।

 

भाजपा न्यायिक मामले और चुनाव आयोग , संपर्क विभाग के प्रमुख एस डी संजय के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गए प्रतिनिधिमंडल ने उपरोक्त वायरल पोस्टों के लिंक से उन्हें ब्लॉक करने तथा उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.