निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्यसभा के लिए जदयू उम्मीदवार अनिल प्रसाद हेगड़े राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं उन्होंने अपने निर्वाचन पत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनको बधाई दी। अनिल हेगड़े को किंग महेंद्र के निधन से रिक्त सीट पर उप चुनाव में जदयू के लिए चुना गया है।

गुरुवार को ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया था। वहीं 23 मई को यानि आज नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। लेकिन आखिरी दिन किसी ने पर्चा नहीं भरा जिसके बाद जेडीयू के अनिल हेगड़े निर्विरोध निर्वाचित हो गयेगौरतलब है कि जार्ज फर्नांडिस के सहयोगी रहे अनिल हेगड़े जदयू के वरिष्ठ नेता होने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तीन दशक से जुड़े हुए हैं। जदयू के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय किया था।

अनिल हेगड़े का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक होगा। निर्विरोध निर्वाचित हुए अनिल प्रसाद हेगड़े को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। हेगड़े ने जदयू की काफी सेवा की है। वह जदयू के काफी वरिष्ठ नेता हैं। जिसके चलते जदयू ने उनको राज्यसभा तक पहुंचाया है।

Share This Article