रोहतास,आगामी एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए डीएम ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग एक माह पहले प्रारंभ हुआ था। लेकिन अब तक अपेक्षित मात्रा में परिर्वद्धन एवं विलोपन का कार्य नही हुआ है। जबकि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि युवा वर्ग विशेषतः 18-19 वर्ष के सभी व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जाये और सुनिश्चित किया जाय कि कोई मृत व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची मे शेष न रह जाये। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस बात का प्रमाण पत्र देंगे की उनके क्षेत्र अन्तर्गत सभी युवाओं के नाम निर्वाचक सूची मे पंजीकृत कर लिए गए हैं तथा कोई भी मृत व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकृत नही है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं मतदानकेन्द्रवार प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की भी गहन समीक्षा की गई तथा नगर निगम सासाराम, प्रखंड दावथ, सूर्यपुरा व संझौली मे किए गये कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम ने निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों मे क्यिोस्क स्थापित कर एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें। जो सभी प्रपत्रों के साथ वहाँ उपस्थित रहकर छात्रों को ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु जानकारी देगा। साथ ही +2 विद्यालयों के नामांकन पंजी से ऐसे छात्रों की पहचान करें। जिनका निबंधन अभीतक नही हुआ है तथा जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराएं। वहीं समीक्षा बैठक के अंत में डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस संचालित किया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थित सुनिश्चित कराना निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की जिम्मेवारी है तथा इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।