निशुल्क ”होली आर्ट फेस्टिवल का पांच दिवसीय हुआ शुभारंम्भ।

Patna Desk

 

राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में व कलाकृति मंच के संचालक अमरीश पुरी के सहयोग से आज से पांच दिवसीय होली आर्ट फेस्टिवल का आयोजन रीक्रिएशन क्लब भभुआ मे दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक शुभारंभ किया गया। होली आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन संत लॉरेंट इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर विजय तिवारी, चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन स्कूल का डायरेक्टर विनय सिन्हा व आर के इंग्लिश क्लासेस के निदेशक रजनीकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अमरीशपुरी ने बताया कि पिछले 5 सालों से होली आर्ट फेस्टिवल का आयोजन होते आया है, इस बार भी होली आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जो कि 2 मार्च को समापन किया जाएगा। इस बीच में कला की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा, तथा विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण निशुल्क में दिया जाएगा, जैसे पेंटिंग, क्राफ्ट, मूर्तिकला, तथा मटका पेंटिंग की बारीकियों से लेकर विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के आखिरी दिन पीछे सीखे हुए कला से संबंधित प्रतियोगिता कराई जाएगी, तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर शिविर का समापन किया जाएगा। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लिया।

साथ ही राष्ट्रीय कलामंच के प्रान्त प्रमुख व कलाकृति मंच के संस्थापक अमरीशपुरी ने बताया कि इस फेस्टिवल से जिले के युवाओं को कला के प्रति रुझान बढ़ेगी। साथ ही कला की बारीकियो से अवगत होंगे। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय शुभम,जिला संयोजक अलोक श्रीवास्तव व नगर सहमंत्री पियुष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Share This Article