नीतीश कुमार के जैसा नेता आजादी के बाद ना पैदा हुआ है और ना ही पैदा होगा-इर्शादुल्ला

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कटिहार के मेडिकल कॉलेज में जदयू पार्टी द्वारा सांगठनिक परिचर्चा संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्टि में कटिहार में लोकसभा चुनाव में हुए हर के साथ साथ बिहार के पुर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर हुए हार पर चर्चा के साथ साथ संगठन को पार्टी के नेता पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ0 अहमद असफाक करीम के नेतृत्व में मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ0 अहमद असफाक करीम, बिहार वक्फ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इर्शादुल्ला पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी,बरारी से जेडीयू के विधायक विजय सिंह सहित जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

बिहार वक्फ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इर्शादुल्ला कहा कि पूरे बिहार में ये बैठक होगी और बिहार के कटिहार से इस बैठक की शुरुआत की गई है। ये बैठक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा देने का काम करेगा ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बिहार में विकास किया है उसे जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उनकी रहनुमाई में हमलोग उनके पीछे पीछे चलते हैं,वो हमारी प्रेरणा है और हमलोग उसी से प्रेरित होते हैं। बिहार वक्फ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इर्शादुल्ला ने कहा कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार है तो सबकुछ है,नीतीश कुमार नही है तो कुछ भी नही है। इसलिये नीतीश कुमार के जैसा नेता ना तो आजादी के बाद पैदा हुआ है और ना ही पैदा होगा। नीतीश कुमार के मरने के बाद उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

Share This Article