PATNA: महात्मा गांधी सेतु का आज उद्घाटन किया गया इस मौके पर केंद्रीय पथ परिवहन नितिन गडकरी उपस्थित थे। पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, मंत्री रामविलास पासवान , बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के सांसद और वार्ड पार्षदगण मौजूद रहें।
इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार में डेवलपमेंट हुआ है और पहले की मुताबिक 10 गुना ज्यादा विकास हुआ है लेकिन यह विकास इसलिए दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि पापुलेशन ज्यादा बढ़ गया है.
इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बिहार की जनता को आज गांधी सेतु के रूप में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से ये उपहार दिया गया है और जल्द ही दूसरा लेने का काम की भी शुरुआत हो जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विक्रमशिला सेतु के पास एक और पुल के निर्माण का भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने प्रस्ताव रखा है.