NEWSPR DESK- PATNA- बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है एक तरफ जहां लाल तेजस्वी इसके लिए डबल इंजन की सरकार को दोषी बता रही है तो दूसरी तरफ सत्ता धारी दल इसके पीछे विपक्ष की साजिश बता रही है।
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पुल गिरने का ठीकरा भी तेजस्वी के सिर पर फोड़ दिया है उन्होंने कहा कि यह विभाग डेढ़ साल से उनके पास ही था ऐसे में वह सवाल नहीं उठा तो बेहतर होगा।
अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में अलग-अलग विभाग के जितने भी पल है उन सभी फूलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिया है पुराने फूलों की स्थिति क्या है।
मेंटेनेंस की स्थिति क्या इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी कर दिया 2016 में बंद हो गई थी उसको लेकर एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।