नीतीश के सुशासन की सरकार में नहीं है महिला सुरक्षित, चार करोड़ की रंगदारी की अपराधी करते है मांग, न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता।

Patna Desk

राजधानी पटना में बेटियां नहीं है सुरक्षित मुख्यमंत्री से लगा रही है। अपने सुरक्षा की गुहार। ताजा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गाँधी नगर इलाके का है जहाँ 27 कट्ठा प्लाट पर निर्माण कार्य करने को लेकर जबरन दो करोड़ की रंगदारी भू माफियाओं द्वारा लगातार मांगी जा रही है दरअसल बीते दिन राजीव नगर थाना इलाके के गाँधी नगर इलाके में दिनदहाड़े भू माफियाओं ने 20 से 25 की संख्या में हथियार के साथ पहुँच दो करोड़ की रंगदारी देने की मांग की वही नहीं देने पर अंजाम भुक्तने की धमकी देते हुए प्लाट की मालकिन डेम्पी देवी के गार्ड को गोली मार फरार हुए इस मामले की गंभीरता को देख स्थानीय थाने की पुलिस और कोतवाली लॉ एन्ड ऑर्डर डीएसपी नूरुल हक घटना स्थल पहुँच मामले की जानकारी इकट्ठा कर दीघा थाना क्षेत्र से भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गुर्गे को लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है बावजूद गाँधी नगर इलाके के जमीन की मलिकाना हक रखने वाली डेम्पी देवी को धमकी भरा कॉल लगातार किये जाने की बात कही जा रही है वही पीड़ित जमीन की मालकिन डेम्पी देवी के अपनेऔर पने परिवार के सुरक्षा की गुहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार से लगाईं है। पीड़ित डेम्पी देवी की मानें तो दो सालों में उसपर तीन बार जानलेवा हमला भूमाफियाओं द्वारा किया गया है जिसमे बालबाल बची है और अब अपने जमीन पर निर्माण करने को लेकर उससे 4 करोड़ की रंगदारी भूमाफियाओं दवारा मांगा जा रहा है फिलहाल पीड़ित महिला दर दर भटक अपने सुरक्षा की गुहार लगा रही है वही पुलिस नामजद आरोपी नीरज सिंह की तलाश में जुटी है!

Share This Article