NEWSPR DESK – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार आकस्मिकता निधि को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अस्थाई रूप से बढ़कर 10000 करोड रुपए करने का निर्णय लिया गया है .वित्तीय वर्ष 2024-25 में 54298.9273 करोड रुपए के ऋण उगाही की स्वीकृति दी गई है .
बाढ़ के न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार -3 को सेवा से बर्खास्त किया गया है .बिहार के पुराने 22 एएनएम स्कूल एवं 6 जीएनएम ट्रेंनिंग स्कूल के सफल संचालन के लिए 247 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.