नीतीश-लालू जल्द करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, जानिए क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के साथ वे जल्द ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मकसद से होगी।

पार्टी की स्टेट काउंसिल मीटिंग को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस की पदयात्रा पूरी होने के बाद राहुल गांधी से भी मिलेंगे और 2024 के आम चुनावों में एक साथ मिलकर विपक्ष बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार के सीमांचल में होने वाली यात्रा को लेकर उन्होंने राज्य के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अलग अलग समाज के लोगों को एक दूसरे से लड़ने के लिए भड़का सकते हैं। बता दें कि अमित शाह शुक्रवार और शनिवार को बिहार के पूर्णिया और किशनगंज जिले में रैली करने जा रहे हैं।

Share This Article