नीरज कुमार ने रचा इतिहास, पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्‍ड…

Patna Desk

NEWSPR DESK- भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पावो नूरमी गेम्स 2024 में खेलते हुए मंगलवार को इतिहास रच दिया. उन्‍होंने पहली बार इस टूर्नामेंट में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया. 2022 में पावो नूरमी गेम्स में नीरज 89 मीटर भाला फेंकते हुए दूसरे स्‍थान पर रहे थे. इस बार उन्‍होंने 85.97 मीटर दूर भाला फेंका. उनके इस रिकॉर्ड को प्रतिस्‍पर्धा में मौजूद अन्‍य कोई एथलीट नहीं तोड़ पाया. इस तरह उन्‍होंने फिनलैंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दौरान नंबर-1 पर रहते हुए गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. नीरच चोपड़ा चोट के चलते साल 2023 में इसी टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं ले पाए थे.

नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलंपिक के दौरान गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था. 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में नीरज का पावो नूरमी गेम्स 2024 में गोल्‍ड जीतना भारतीय फैन्‍स के लिए अच्‍छी खबर है. आज के मैच की बात की जाए तो नीरज के बाद फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर का थ्रो फेंका और वो दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्‍वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे. वहीं, ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा किया.

Share This Article