NEWSPR डेस्क। नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है। टोक्यो ओलंपिक्स में ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है और 2008 के बाद देश को अब स्वर्ण पदक हासिल हुआ है. 2008 में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड हासिल करके एक रिकॉर्ड बनाया था और आज नीरज ने एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया. ये भारत का पहला एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल है। नीरज चोपड़ा की इस जीत का जश्न औरंगाबाद में भी मनाया गया। एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रमेश चौक के समीप जीत पर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान भारत माता के जयघोष गूंजता रहे। नीरज चोपड़ा जिंदाबाद के नारे से पूरा शहर गूंज उठा। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि इस कोरोना काल में जिस तरह से नीरज चोपड़ा ने अपनी मेहनत करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाना का काम किया है जिससे कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।