नीलाम पत्र वादों को लेकर डीएम ने किया समीक्षा, दिया निर्देश।

Patna Desk

 

शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा नीलाम पत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दायर नीलाम पत्र वादों का निष्पादन एवं वसूली में तीव्रता लाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि कैमूर जिला में कुल दायर वादों की संख्या 15440 है। जिसमें कुल सन्निहित राशि 31213.15 लाख रुपया है। बैठक में बताया गया कि माह जून में भिन्न भिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों के द्वारा 90 वादों का निष्पादन किया गया जिसमें कुल वसूल की गई राशि 211.04 लाख रुपये है। बैठक में बताया गया कि लंबित वादों में से कुल 22,51 व्यक्तियों के विरुद्ध गिरफ़्तारी वारंट निर्गत किया गया है। जिसमें सन्निहित राशि 13051.93 लाख रुपये है।

बैठक में पाया गया कि निर्गत गिरफ़्तारी वारंट में सबसे अधिक थानाध्यक्ष कुदरा के पास 386 नीलाम पत्र वाद, थानाध्यक्ष मोहनिया के पास 371 नीलाम पत्र वाद, थानाध्यक्ष रामगढ़ के पास 301 नीलाम पत्र वाद, थानाध्यक्ष दुर्गावती के पास 264 नीलाम पत्र वाद, थानाध्यक्ष भगवानपुर के पास 273 नीलाम पत्र वाद एवं थानाध्यक्ष चाँद के पास 207 पत्र वाद क्रियान्वयन हेतु लंबित है लंबित है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित भूमि विवाद से सम्बंधित बैठक में विशेष रूप से निर्गत गिरफ़्तारी वारंट की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article