एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। नुआंव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक महिला के संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार की पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है। विवाहिता की मौत मामले में मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ बेटी की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है। यह प्राथमिकी विवाहिता के पिता ने दर्ज करायी है। विवाहिता के पिता उत्तर प्रदेश के जमनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव निवासी नंदकिशोर राम है। नंदकिशोर ने ससुरालवालों के खिलाफ बेटी को फांसी लगाकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिये गये आवेदन में विवाहिता के पिता ने बताया है कि बेटी की शादी रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय श्रीपति राम के लड़के शैलेंद्र कुमार से की थी। शादी के समय जो कुछ कहा गया था। उसे दिया गया। शादी के बाद दहेज के लिए बेटी को प्रताडित किया जा रहा थाा। रिश्तेदार के माध्यम से भगीना गोलू कुमार द्वारा बताया गया कि आपके लड़की का ससुराल में मौत हो गयी है। मौके पर जब पहुंचे तो देखा की बेटी को जमीन पर सुलाया गया है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी। बेटी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है।