नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर से पटा शहर, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने गोपालगंज शहर में पोस्टर लगाए हैं। बता दें कि रातों रात शहर के शैक्षणिक संस्थान, पार्क, मंदिर और चौक-चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ का पोस्टर लगाए जाने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।

इसके पहले मुस्लिम संगठनों ने रविवार को नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन जुलूस निकालने का आह्वान किया था। जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जिसके बाद एक मुस्लिम संगठन ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत भी दी है।

वहीं, दूसरी तरफ सोशल साइट पर नूपुर शर्मा के समर्थन और विरोध के कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। गोपालगंज की आईटी सेल ने सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की सूची तैयार करनी शुरू कर दी और वैसे लोगों की फेसबुक आईडी पर निगरानी बढ़ा दी है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article