नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण जहां सिनेमाहॉल बंद हैं। वहीं ओटीटी चैनलों के बीच नई सीरीज और फिल्में दिखाने की होड़ शुरु हो गई है। जिसमेंअमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बड़े ऐलान के बाद नेटफ्लिक्स भी ओरिजन कंटेंट का बड़ा पैक लेकर आ रहा है. आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स 17 भारतीय ओरिजनल्स रिलीज करने जा रहा है जिसमें जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, संजय दत्त, बॉबी देओल और काजोल नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट की महा डोज लेकर आ रहा है. इस तरह लॉकडाउन और सिनेमाघरों के बंद होने का पूरा फायदा उठाने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हैं.
नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन से धमाल देखने को मिलेंगे.
शुरुआत जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना’ से हो रही है, जो 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस तरह नेटफ्लिक्स ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय दर्शकों को जोरदार मसाला दिया है. इसके बाद हमें संजय दत्त की ‘टोरबाज’, भूमि पेडनेकर की ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, नवाजुद्दन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है’, राजकुमार राव की ‘लूडो’, बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’, तब्बू की ‘अ सूटेबल बॉय’, काजोल की ‘त्रिभंगा’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘सीरियस मैन’ देखने को मिलेंगी. इसके अलावा ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’, ‘मिसमैच्ड’, ‘एके वर्सेज एके’, ‘बॉम्बे रोज’, काली खुई’, ‘भाग बीनी भाग’, ‘बॉम्बे बेगम्स’ और ‘मसाबा मसाबा’ लेकर आ रहे हैं।