PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस में NDA सरकार पर किए गए हमले पर पलटवार किया है। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ज्यादा हवाबाजी न करें, जल्दी ही उनकी सारी हवा निकल जाएगी।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में व्यंग करते हुए कहा कि बिल्ली की म्याऊं से शेर जंगल नहीं छोड़ देता। नेता प्रतिपक्ष जितना म्याऊं-म्याऊं कर लें। उन्होंने आगे कहा कि जनता उनकी एक नहीं सुननेवाली है। आगे कहा कि जिस दल के नेता और विधायक पति-पत्नी के शासनकाल में गैरकानूनी धंधे से अपनी-अपनी तिजोरी भरने में जुटे थे। उस दल के एक नौसिखिया नेता सामाजिक न्याय की बात कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष जनता को बुझौअल बुझा रहे हैं कि जोक सुना रहे हैं? झूठ ही बोलना है, तो ये काहे नहीं कहते कि आपके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल में बंद नहीं हैं। उन्हें तो जेलर की नौकरी मिल गई है।
अपने पलटवार के दौरान सिंह ने कहा कि अरे भाई, ये बिहार की जनता है, पहाड़ा सीखने के पहले ही इनमें राजनीतिक समझ आ जाती है। आपकी तरह ये टीम के बारहवें खिलाड़ी की हैसियत से पानी की बोतल लेकर मैदान में नहीं दौड़ते।