नेता प्रतिपक्ष Vijay Sinha ने समधी के घर शराब मिलने का किया खंडन, कहा- माफी मांगे तेजस्वी।

Patna Desk

NewsPRLive-विजय सिन्हा के समधी के घर शराब मिलने के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मेरे समधी के घर से शराब बरामद नहीं किया गया था. तेजस्वी यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो मैं मानहानी का मुकदमा करुंगा. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए पूरा खेल खेला जा रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया में इसे लेकर एक पोस्ट जारी की गयी थी. इस पर लखीसराय में एफआईआर दर्ज की गयी है.

विजय सिन्हा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि RJD-JDU के लोग बिहार में लोग शराब और बालू के खेल में हैं. शराबबंदी को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया. हमने सरकार को उस समय भी सावधान किया था कि आपलोग सरकार की नीति को फेल कर रहे हैं. मामले को लेकर बीजेपी अब सीधे रुप से राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके रिश्तेदार के यहां शराब की बोतल पाई गई इस मामले को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित राज्य यूपी और हरियाणा से बिहार में शराब मंगाया जा रहा है.

Share This Article