NEWSPR DESK -भारत,नेपाल मे जामकर बारिश से नेपाल के गंडक बराज से पानी छोड़ने को लेकर पूर्वी चम्पारण,पश्चिमी चम्पारण,शिवाहर मे जिलाप्रसासन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है नदी के किनारे लोगो को सतर्क किया जा रहा है,वही प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है की सुरक्छित जगह पर चले जाए।
गंडक बराज-
दिनांक- 7/07/2024 समय- सुबह 10:00 बजे*
बैराज यू/एस डिस्चार्ज-आरजीई – 4,40,750 क्यूसेक
ई.एम.सी.- शून्य क्यूसेक
एम.डब्ल्यू.सी.- शून्य क्यूसेक
डी/एस डिस्चार्ज – 4,40,750 क्यूसेक
देवघाट (नेपाल) = 3,85,000 क्यूसेक (एफ)