नेपाल में अधिक बारिश होने के कारण शिवहर जिले में बाढ़ का खतरा मुड़राने ने लगा है।

Patna Desk

 

नेपाल से बाढ़ का अलर्ट जारी होने के बाद शिवहर जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अपनी तैयारी को लेकर कमर कस ली है।डीएम रामशंकर , एसपी अनंत कुमार राय ने बेलवा बागमती नदी का निरीक्षण किया है। बेलवा में बन रहे डैम निर्माण कार्स के लिए सुरक्षा तक बांध बनाए गए हैं उसका निरीक्षण किया साथ ही बांध के आसपास बसे हुए लोगों से अपील किया कि वह सुरक्षित ऊंचे स्थान पर चले जाएं। डीएम ने बागमती कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अपनी टीम को 24 घंटा बांध का निरीक्षण कराते रहें। वहीं स्थानीय थाना पिपराही को निर्देश दिया कि बांध पर पेट्रोलिंग करते रहें।

डीएम ने बाढ़ को लेकर शिवहर जिले के तमाम पदाधिकारियों का छुट्टी रद्द कर दिया है।

मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम अफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार,पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार,अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article