नेपाल से भटक कर सीतामढ़ी पहुंचा हाथी, 3 दिनों से नेपाल में मचा रहा था उत्पात, अब सीतामढ़ी के लोगों में दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पड़ोसी देश नेपाल के जंगल से भटक कर एक हाथी सीतामढ़ी आ गया है। अब वो सीतामढ़ी के बैरगनिया में उत्पात मचा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों तक सीमा से सटे नेपाल के कई गांव में हाथी ने उत्पात मचाया है। अब ये हाथी भारत-नेपाल बॉर्डर को पार करते हुए बैरगनिया प्रखंड पहुंच गया। हाथी मसहा आलम, नन्दवारा, बेंगाही गांव के रास्ते जोरियाही सरेह में पहुंच गया।
बागमती नदी में आयी बाढ़ में तैरते हुए जंगली हाथ जोरियाही बांध से पूरब जंगलनुमा एक टीले पर रुका है। जंगली हाथी को गांव में आने की सूचना से लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि यह हाथी नेपाल के चितवन निकुंज से रास्ता भटक कर सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले में आ गया। तीन दिनों तक रौतहट के गांव में उत्पात मचाने के बाद अब भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।

Share This Article