नेपोटिज्म को लेकर आलोचना के बाद सोनाक्षी ने ट्विटर को कहा ‘अलविदा’, होने लगी ट्रेंड

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः बॉलीवुड की ‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट  कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. जिसके बाद वह सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगीं, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद नेपोटिज्म को लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गई थीं।  

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने नेगेटिविटी से दूर जाने के लिए यह फैसला लिया है। इंस्टाग्राम पर अपने आखिरी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ट्विटर से दूर जाने का ऐलान किया हैहालांकि, एक्ट्रेस ने अचानक ये कदम उठाया, इसकी तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, कहा जा रहा है कि ट्रोलर्स से परेशान होकर एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा अभिनेता आयुष शर्मा, साकिब सलीम, जहीर इकबाल और स्नेहा उल्लाल ने भी ट्विटर को अलविदा कहा है।

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में फैले परिवारवाद को लेकर कई फिल्म स्टार्स को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री में बाहर से आकर काम कर रहे लोग सामने आ रहे हैं। जिसके कारण इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है।

Share This Article