नौकरी देने के नाम पर ठगी से तंग आकर सदमे में महिला की मौत

Patna Desk

 

भागलपुर : नौकरी देने के नाम पर रुपए लिए और उसके बाद रुपए नहीं लौटाया जिसके बाद महिला सदमा में आ गई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने ठगी करने वाले युवक के घर पर शव को रख कर जमकर हंगामा किया। मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र का है,मृतक के परिजन महिला का शव ठगी करने वाले युवक के कोवाकोलि स्थित घर पर लेकर जा पहुंचे। वहां पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया। और जमकर हंगामा कियामृतका के परिजनों ने शुक्रवार को शव को ठगी करने वाले युवक के पर ले गया और वहां हंगामा किया मृतिका का परिजनों का कहना है कि प्रकाश कुमार एक दलाल प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह इस तरह की ठगी कई लोगों के साथ कर चुका है। परिजनों ने आगे बताया कि वह लोग जन वितरण प्रणाली में डीलर की नौकरी देने के नाम पर पैसा लेता है। नहीं तो नौकरी दिलाता है, ना ही वह पैसा वापस करता है। कई बार प्रकाश कुमार से मृतक के परिजनों ने रुपए की मांग किया। लेकिन बार-बार टाल मटोल करता रहा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कौवाकोली निवासी कथित डॉक्टर प्रकाश कुमार ने जन वितरण प्रणाली में डीलर की नौकरी देने के नाम पर 2 लाख 64 हजार लिया था। लेकिन ना तो नौकरी मिला ना ही उसे पैसा वापस किया। जिसके बाद महिला सदमे में आ गई और उसकी मौत हो गई।इधर, घटना के बाद प्रकाश मौके से फरार हो गए। प्रकाश के परिजनों का कहना है कि जबरदस्ती मृतिका के परिजन ने स्टांप पेपर पर दो लाख 67हजार लिखवा लिए। उन्होंने कर्ज के नाम पर 35000 रुपए दिए थे।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मधुसुदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर ऑन ड्यूटी पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article