NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के भागलपुर से है। जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास 16 मई को भवानीपुर निवासी नरेश दास के नौ वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार को ईट से कुचल कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना के करीब चार दिन बाद मृतक की मां मंजुला देवी द्वारा जगदीशपुर थाना में आवेदन दिया था।
जिसमें भवानीपुर देसरी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक शाह, वर्तमान सरपंच बिहारी यादव, फतेहपुर गांव निवासी जयराम मंडल, भवानीपुर निवासी डीजल ताती, महेंद्र दास, चंपा देवी समेत एक दर्जन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में मृतक की मां ने बतायी कि उनके बेटे की नियोजक हत्या हुई थी। पुत्र को गांव के ही एक बच्चे के द्वारा बागीचे में फल के बहाने बुलाकर इन लोगों ने मुंह में लकड़ी ठुसकर व ईंट से कुचल कर उसे जख्मी हालत में बागीचे के पश्चिमी छोर पर बने एक गड्ढे में फेंक दिया था।
जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि यह पुरे मामले को दो महीने बीत चुके हैं लेकिन पुलिसिया कार्रवाई में एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसको लेकर परिवार वाले डरे सहमे हैं। थाना क्षेत्र में हुए 9 वर्षीय अखिलेश की हत्या मामले में पुलिस ने चुप्पी क्यों साधी हैं, आखिरकार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी जगदीशपुर पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तारी क्यों नहीं की? इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग हत्या करने में शामिल है, जैसा कि मृतक के मा ने आवेदन में पुलिस को बतायी है।
अखिलेश हत्याकांड मामले में अभियुक्त से पैसे लेने का आरोप पुलिस पर परिजनों ने लगाया है। मृतक के भाई संतोष दास ने बताया कि पूर्व जगदीशपुर थाना प्रभारी श्रीकांत चौहान ने अभियुक्तों से मिलीभगत कर पैसे लेकर उसे गिरफ्तार नहीं किया। मामला वरीय अधिकारी के संज्ञान में है। सिटी एसपी ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है, लेकिन दो महीना बीत जाने के बाद भी जगदीशपुर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई।
धटना के चार दिन बाद डॉग स्क्वायड टीम जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन नहीं मिली थी कोई सुराग
घटना के चार दिन बाद यानी शनिवार को जब जांच के लिए डॉग स्क्वायड खोजी कुत्ता को लाया गया, खोजी कुत्ता को ना तो सबूत मिला, ना ही कोई सुराग, खाली हाथ आखिरकार डॉग स्क्वायड की टीम को भी लौटना पड़ा, ।
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात बोले –
थाना क्षेत्र में हुए अखिलेश हत्याकांड मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी गई है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे और विधिसंबंध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर